इंटर्नशिप : रजिस्ट्रेशन, आईडी पासवर्ड जनरेट , स्कूल फील एवं अलॉटमेंट
सत्र 2022-23 >> B.Ed प्रथम वर्ष एवं B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. तृतीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों का पंजीकरण शालादर्पण पोर्टल पर समन्वयक PTET, द्वारा आवंटित महाविद्यालय में ऑटो एड कर दिया गया है | दिनांक 01-03-2023 से 07-03-2023 तक विद्यार्थी अथवा महाविद्यालय लॉग इन से इंटर्नशिप चॉइस लॉक किया जाना सुनिश्चित करे:-
नमस्कार प्रिय मित्रों,
आज की पोस्ट में इंटर्नशिप हेतु समस्त जानकारी प्रदान कराने वाले हैं जिसमें आपको इंटर्नशिप के रजिस्ट्रेशन, आईडी पासवर्ड जनरेट करने, स्कूल फील करने की प्रक्रिया एवं अलॉटमेंट की समस्त जानकारी मिलने वाली है-
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
विभाग द्वारा इंटर्नशिप हेतु समस्त B.Ed एवं डीएलएड में अध्ययनरत शिक्षार्थियों का डाटा शाला दर्पण के माध्यम से डाटा महाविद्यालय आई. डी. पर मेपिंग किया जाता है, उसके बाद महाविद्यालय स्तर पर उस डाटा को चेक कर प्रत्येक स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाता है
लोग इन हेतु आईडी पासवर्ड जनरेट
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद में समस्त विद्यार्थियों को शाला दर्पण पोर्टल पर Candidate Login पर क्लिक करके गेट आईडी पासवर्ड पर क्लिक कर अपना आईडी पासवर्ड जनरेट करना होता है, इसकी समस्त जानकारी नीचे दे रखी है:-
step 1 :-
लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट ओपन करे <Link> फिर Forgot Password आप्शन पर क्लिक करे
step 2 :-
दिए गए आप्शन में अपनी जानकारी सेलेक्ट कर Candidate Name में नाम के 2 अक्षर लिखिए, Captcha लिखने के बाद सर्च पर क्लिक कीजिए
step 3 :-
आगे के स्टेप जानने के लिए विडियो देखिए -
(नोट:-विडियो गत वर्ष का है अत: वर्तमान बीएड / डी.एल.एड प्रथम वर्ष में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सत्र 2022-23 का चयन करना हे,)
विद्यालय का चयन
इंटर्नशिप के आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जाने के बाद विद्यालय का चयन करना रहता है, विद्यालय के चयन के लिए समस्त विद्यार्थी को शाला दर्पण पर इंटर्नशिप ऑप्शन में लॉग इन करने के बाद इंटर्नशिप रिक्वेस्ट पर क्लिक करके 15 विद्यालय का चयन करना रहता है इसकी विस्तृत जानकारी के लिए नीचे वीडियो बता रखा है
विभाग द्वारा पोर्टल अपडेट कर दिया गया हे rajrmsa.nic.in की shala darpan पोर्टल पर विजिट करे.
विद्यालयों की वैकेंसी देखना
समस्त शिक्षार्थियों को विद्यालयों की वैकेंसी देखने हेतु या फिर किस विद्यालय में कितनी इंटर्नशिप हेतु वैकेंसी की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया नीचे वीडियो बता रखा है
विभाग द्वारा पोर्टल अपडेट कर दिया गया हे rajrmsa.nic.in की shala darpan पोर्टल पर विजिट करे.
आईडी पासवर्ड पुन: प्राप्त करना
यदि कोई विद्यार्थी अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भूल जाता है तो वह पुनः आईडी पासवर्ड प्राप्त कर सकता है, उसे फॉरगेट यूजर नेम या फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से मेसेग पर पुन: प्राप्त किया जा सकता है, जिसकी समस्त जानकारी नीचे वीडियो में बता रखी है -
विभाग द्वारा पोर्टल अपडेट कर दिया गया हे rajrmsa.nic.in की shala darpan पोर्टल पर विजिट करे.
मोबाइल नंबर अपडेट
यदि आपका मोबाइल नंबर चेंज हो चुका है अथवा आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है तो अपने महाविद्यालय में संपर्क करके मोबाइल नंबर परिवर्तन करने हेतु कहें महाविद्यालय द्वारा आपके प्रोफाइल में मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जायेगा| मोबाइल नंबर अपडेट हो जाने के बाद में बताए गए नए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करके यूजर आईडी पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं
अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करना
शाला दर्पण द्वारा विद्यालय अलॉटमेंट हो जाने के बाद विद्यार्थी को पुनः यूजर आईडी और पासवर्ड से लोग इन करके अपना अलॉटमेंट लेटर प्रिंट करना होगा, इस हेतु संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे वीडियो बता रखा है
विभाग द्वारा पोर्टल अपडेट कर दिया गया हे rajrmsa.nic.in की shala darpan पोर्टल पर विजिट करे.
विद्यालय ज्वाइन करना
इंटर्नशिप आवंटन पत्र के साथ समस्त विद्यार्थियों को अपने महाविद्यालय जाकर महाविद्यालय रिलीविंग लेटर, आई. डी. कार्ड के साथ लेसन प्लान एवं रिकॉर्ड बनाने हेतु डायरिया प्राप्त करनी है, इंटर्नशिप अलॉटमेंट लेटर एवं रिलीविंग लेटर लेकर आवंटित विद्यालय में जाकर 10 दिनों के भीतर विद्यालय ज्वाइन करना है
विद्यालय परिवर्तन हेतु परिवेदना
यदि किसी विद्यार्थी को आवंटित विद्यालय परिवर्तन करnullवाना है उस हेतु विद्यार्थी को परिवेदना देनी होगी जोकि शाला दर्पण द्वारा गठित समिति के सदस्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं डाइट समिति सदस्य द्वारा किया जाएगा
----------------------------------------------
SHALA DARPAN OFFICIAL SITE LINK <Click Hear>
Internship Portal <Click Hear>
उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी, अपने मित्रो के साथ शेयर करे एवं आपके सुझाव निचे कमेन्ट में बताए
-:धन्यवाद:-
Tags:
InternshipDairy