मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : Mukhyamantri Anuprati Coching Yojana

■ मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

*अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए नया पोर्टल जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश


*शासन सचिव ने की विभाग की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (Department Of Social Justice And Empowerment) के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए नया पोर्टल जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने गेस्ट फेकल्टी और और प्रोफेशनल कोचिंग योजना की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा कि बालकों को यथाशीघ्र इसका लाभ मिलना चाहिए। डॉ. समित शर्मा मंगलवार को विभाग की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने घोषणाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उनके व्यावहारिक पक्ष को ध्यान में रखकर प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिए।
उनका कहना था कि आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों के सुधार सम्बन्धी प्रस्तावों को व्यापक और विस्तृत बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसे आधुनिक,आधारभूत सुविधाए उच्च प्रौद्योगिकी और भविष्य की आवश्यकता को शामिल करते हुए तैयार करना चाहिए।
डॉ. शर्मा ने विभिन्न वर्गों यथा वाल्मीकि कोष,डीएनटी पॉलिसी, अनुसूचित जाति.जनजाति.अपिव से सम्बंधित विकास कोषों से आयोजित की जाने वाली गतिविधियों पर बारीकी से चर्चा की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
बैठक में विभाग के निदेशक ओ पी बुनकर ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बजट घोषणाओं की प्रगति से अवगत कराया।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
नमस्कार प्रिय मित्रों,
    आज के इस दौर में किसी भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करके नंबर ले आना बहुत ही कठिन कार्य हो गया है, क्योंकि वर्तमान में जिस तरह से एजुकेशन का सिस्टम बदला है चाहे आप कोचिंग संस्थानों को देख लो, चाहे आप ऑनलाइन एजुकेशन प्रणाली को देख लो, चाहे आप यूट्यूब से देख लो. इस वजह से कंपटीशन का लेवल बहुत ज्यादा बढ़ गया है किसी भी कंपटीशन एग्जाम में नंबर ले आना बहुत ज्यादा कठिन हो गया है| किसी भी कंपटीशन एग्जाम में नंबर लाने के लिए एक बहुत हाई लेवल की तैयारी करनी पड़ती है अच्छे कोचिंग संस्थानों में जाकर स्टडी करना, तन्मयता से स्टडी करना आम बात बन गई है पर यहां पर जब हम कोचिंग संस्थानों में स्टडी करने की बात करें तो उनकी फीस जो है बहुत ज्यादा है, आम गरीब लोग कोचिंग संस्थानों की फीस नहीं दे पाते हैं और उनकी तैयारी नहीं हो पाती है इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री योजना लागू कर दी गई है जिसमें एक गरीब परिवार का शिक्षार्थी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में नि:शुल्क कोचिंग कर सकता है इस योजना की संपूर्ण जानकारी आपको निचे बताई जा रही है-

● mukhyamantri anuprati coaching yojanaघोषणा : बजट 2021-22

● mukhyamantri anuprati coaching yojanaउद्देश्य : मेधावी विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कोर्स और प्रतियोगी परीक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना

योजना की विस्तृत जानकारी के लिए वीडियो देखें

● mukhyamantri anuprati coaching yojanaअब पूर्व में चल रही अनुप्रति योजना इसी में समाहित हो जाएगी।

● mukhyamantri anuprati coaching yojanaलाभार्थी : SC , ST , OBC , MBC , EWS , Minority

● mukhyamantri anuprati coaching yojanaइसकी पात्रता के लिए परिवार की आय 8 लाख से ज्यादा नही हो

● mukhyamantri anuprati coaching yojanaनोडल विभाग : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

● mukhyamantri anuprati coaching yojanaसहयोगी विभाग : अल्पसंख्यक विभाग, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के समन्वय से

● mukhyamantri anuprati coaching yojanaपरिलाभ : प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को निर्धारित धनराशि 

(1) UPSC , RPSC , SI , RSSMB , REET

(2) 2400 ग्रेड पे या इससे ऊपर की सभी परीक्षा

(3) इंजीनियरिंग , मेडिकल एवं क्लेट परीक्षा

mukhyamantri anuprati coaching yojanaभोजन एवं आवास हेतु 40000/- रुपये अतिरिक्त mukhyamantri anuprati coaching yojana

● mukhyamantri anuprati coaching yojanaकिसी भी छात्र को इस योजना के लिए लाभ केवल एक वर्ष के लिए देय होगा।mukhyamantri anuprati coaching yojana

● mukhyamantri anuprati coaching yojanaयोजना में प्रयास होगा कि 50% लाभ छात्राओं को दिया जा सके।

● mukhyamantri anuprati coaching yojanaछात्रों का चयन 12 वीं अथवा 10 वीं के अंकों की मेरिट के आधार पर होगा।

ऑफिशल नोटिफिकेशन



mukhyamantri anuprati coaching yojana, mukhyamantri anuprati yojana rajasthan, mukhyamantri anuprati yojana, mukhyamantri anusuchit jati anusuchit janjati udyami yojana, mukhyamantri anuprati coaching yojana rajasthan registration, mukhyamantri anuprati coaching yojana rajasthan form date, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनाअनुप्रति योजना, anuprati yojana, anuprati coaching yojana, anuprati yojana rajasthan, anuprati, anuprati yojana ka form kaise bharen, anuprati yojana 2021, anuprati yojana scholarship 2021

Kkr Kishan Regar

Dear Friends, I am Kkr Kishan Regar, a passionate learner in the fields of education and technology. I constantly explore books and various online resources to expand my knowledge. Through this blog, I aim to share insightful posts on education, technological advancements, study materials, notes, and the latest updates. I hope my posts prove to be informative and beneficial for you. Best regards, **Kkr Kishan Regar** **Education:** B.A., B.Ed., M.Ed., M.S.W., M.A. (Hindi), P.G.D.C.A.

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में बताए, आपको यह पोस्ट केसी लगी?

और नया पुराने
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now