कम्प्यूटर की विशेषताएँ
Characteristics of Computer
कम्प्यूटर के बहुत से गुण हैं , उनमें से कुछ प्रमुख गुण या विशेषताएँ निम्नलिखित हैं
1. शुद्धता ( Accuracy ) - कम्प्यूटर द्वारा किया गया कोई भी कार्य त्रुटिहीन होता है । उसके परिणाम पूर्णत . सही एवं शुद्ध होते हैं लेकिन इसके लिये प्रयोगकर्ता द्वारा दिये गये डाटा एवं निर्देशों का सही होना आवश्यक है ।
computer-ki-visheshtaye-upyog, कम्प्यूटर की विशेषताएँ और उपयोग , कम्प्यूटर की विशेषता, computer ki visheshta kya hai in hindi
2. गति ( Speed ) - कम्प्यूटर द्वारा किये गये कार्य की गति अत्यधिक तेज होती है । इसके द्वारा जटिल से जटिल गणनाओं को सेकण्ड से भी कम समय में पूर्ण किया जा सकता है । कम्प्यूटर की गति उसके प्रकार एवं कार्य के प्रकार पर निर्भर करती है ।
computer-ki-visheshtaye-upyog, कम्प्यूटर की विशेषताएँ और उपयोग , कम्प्यूटर की विशेषता, computer ki visheshta kya hai in hindi
3. व्यापक उपयोगिता ( Wide Utility ) - कम्प्यूटर द्वारा एक साथ विभिन्न कार्यों को सम्पूर्ण किया जा सकता है ; जैसे - पत्र टाइप करना , दस्तावेज प्रिन्ट करना एवं गणनाएँ करना । एक ही कम्प्यूटर पर भिन्न - भिन्न प्रकार के कार्यों को पूर्ण किया जा सकता है ।
computer-ki-visheshtaye-upyog, कम्प्यूटर की विशेषताएँ और उपयोग , कम्प्यूटर की विशेषता, computer ki visheshta kya hai in hindi
4. विस्तृत स्मृति ( Large Memory ) - कम्प्यूटर के पास विस्तृत एवं तीव्र स्मरण शक्ति होती है वह बहुत सारा डाटा एक साथ मेमोरी में संग्रहित कर सकता है एवं इसमें संग्रहित ( Store ) डाटा था जानकारी तभी नष्ट होती है , जब आप इसे समाप्त करते हैं ।
computer-ki-visheshtaye-upyog, कम्प्यूटर की विशेषताएँ और उपयोग , कम्प्यूटर की विशेषता, computer ki visheshta kya hai in hindi
5. लगातार कार्य करने की क्षमता ( Dilligence ) - कम्प्यूटर बिना थके एवं बिना रुके अपने सभी कार्यों को समान गति से निरन्तर कर सकता है ।
computer-ki-visheshtaye-upyog, कम्प्यूटर की विशेषताएँ और उपयोग , कम्प्यूटर की विशेषता, computer ki visheshta kya hai in hindi
6. गोपनीयता एवं विश्वसनीयता ( Confidentelity and Reliability ) - कम्प्यूटर द्वारा किसी कार्य को गोपनीय भी रखा जा सकता है । इसके द्वारा दिये गये परिणाम बहुत ही विश्वसनीय होते हैं ।
computer-ki-visheshtaye-upyog, कम्प्यूटर की विशेषताएँ और उपयोग , कम्प्यूटर की विशेषता, computer ki visheshta kya hai in hindi
7. निष्पक्षकर्ता ( Unbiased Working ) - कम्प्यूटर द्वारा सभी कार्यों को समान गति से किया जाता है चाहे वह किसी भी प्रयोगकर्ता का कार्य हो अर्थात् कम्प्यूटर द्वारा सभी के कार्यों को निष्पक्षता से किया जाता है ।
computer-ki-visheshtaye-upyog, कम्प्यूटर की विशेषताएँ और उपयोग , कम्प्यूटर की विशेषता, computer ki visheshta kya hai in hindi
कम्प्यूटर की विशेषताएँ और उपयोग को विडियो के माध्यम से समझिए
computer-ki-visheshtaye-upyog, कम्प्यूटर की विशेषताएँ और उपयोग , कम्प्यूटर की विशेषता, computer ki visheshta kya hai in hindi
computer-ki-visheshtaye-upyog, कम्प्यूटर की विशेषताएँ और उपयोग , कम्प्यूटर की विशेषता, computer ki visheshta kya hai in hindi
कम्प्यूटर का उपयोग
Use of Computer
computer-ki-visheshtaye-upyog, कम्प्यूटर की विशेषताएँ और उपयोग , कम्प्यूटर की विशेषता, computer ki visheshta kya hai in hindi
जैसा कि हम जानते हैं कि कम्प्यूटर का उपयोग मानव के जीवन में लगभग प्रत्येक क्षेत्र में अपना प्रभाव रखता है । समय के साथ इसका प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है । चाहे वह शिक्षा हो अथवा विज्ञान विषय । संक्षेप में कम्प्यूटर का जिन क्षेत्रों में उपयोग किया जा रहा है उसका वर्णन निम्नलिखित है- computer-ki-visheshtaye-upyog, कम्प्यूटर की विशेषताएँ और उपयोग , कम्प्यूटर की विशेषता, computer ki visheshta kya hai in hindi
( 1 ) शिक्षा विषय के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ।
( 2 ) व्यापार के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ।
( 3 ) विज्ञान के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ।
( 4 ) मनोरंजन के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ।
( 5 ) सैन्य क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ।
( 6 ) स्वास्थ्य के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग ।
( 7 ) संचार के क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग इत्यादि ।
computer-ki-visheshtaye-upyog, कम्प्यूटर की विशेषताएँ और उपयोग , कम्प्यूटर की विशेषता, computer ki visheshta kya hai in hindi
s