पीटीईटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु काउंसलिंग आज दिनांक 20/11/2020 से प्रारंभ कर दी गई है
Official PTET site-
पीटीईटी रिजल्ट
पीटीईटी द्वारा B.Ed 2 वर्षीयपाठ्यक्रम हेतु प्री परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर फोटो में दिखाया जाए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं
पीटीईटी रिजल्ट स्टेप बाय स्टेप
1.पीटीईटी की ऑफिशल साइट ओपन करने के बाद रिजल्ट 2 वर्षीय वाला आइकन पर क्लिक कीजिए
2.न्यू पेज ओपन होने के बाद रिजल्ट 2020 पर क्लिक कीजिए
3.न्यू विंडो में एंटर रोल नंबर के यहां पर आपका रोल नंबर लिखकर प्रोसीड पर क्लिक कीजिए
4.जैसे ही प्रोसीड पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो हो जाएगा
Official PTET site-
बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 16 सितम्बर 2020 को आयोजित एंट्रेन्स एग्जाम का रिजल्ट आज डिजिटली डिक्लेअर किया गया।
इस परीक्षा में ओमप्रकाश बेनीवाल निवासी बाड़मेर 600 में से 521 हासिल कर सम्पूर्ण राजस्थान में टॉपर रहे। जबकि हेमन्त कुमार गोयल गंगापुर सिटी 520 अंक के साथ सेकंड तथा रमेश कुमार, बाड़मेर व सीमा पाल, भरतपुर 512 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इस परीक्षा के प्रथम 10 स्थानों पर 13 अभ्यर्थी रहे, जिनमें से 3 बालिका अभ्यर्थी हैं तथा राज्य के कुल 915 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में 103,800 सीटों पर प्रवेश के लिए कुल 327,070 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
यह माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा राज्य में बालिका व ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के विकास का ही परिणाम है कि उक्त परीक्षा में कुल अभ्यर्थियों में से बालिकाओं की की भागीदारी लगभग 60% से अधिक रही तथा राज्य स्तर पर प्रथम 10 टॉपर्स में से 80% से अधिक अभ्यर्थी ग्रामीण परिवेश से हैं।
इस अवसर पर मैंने सभी टॉपर्स व उनके पेरेंट्स को मोबाइल कर राज्य सरकार की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी।
साथ ही, राज्य सरकार के भरोसे के मुताबिक पीटीईटी के सफल आयोजन के लिए डूंगर महाविद्यालय परिवार तथा इससे जुड़े समस्त अधिकारियों व कार्मिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags:
EducationNews