बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ एवं परिभाषाएँ
व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ
व्यक्तिगत विभिन्नताओं में मनुष्य के वे सभी व्यक्तिगत पहलू आते हैं , जिनको किसी न किसी प्रकार से मापा जा सकता है । इस प्रकार के पहलू अनेक हो सकते हैं ; जैसे -
( व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ एवं परिभाषाएँ )
- परिवर्तनशीलता ,
- सामान्यता ,
- विकास और सीखने की गति में अन्तर ,
- व्यक्तित्व के विभिन्न लक्षणों में परस्पर सम्बन्ध ,
- अनुवंशिकता और
- परिवेश का प्रभाव इत्यादि ।
इस प्रकार भिन्न - भिन्न व्यक्तियों में शारीरिक और मानसिक विकास , स्वभाव , सीखने की गति और योग्यता , विशिष्ट योग्यताएँ , रुचि तथा व्यक्तित्व आदि में अन्तर देखा जा सकता है ।
वैयक्तिक दृष्टि से वैयक्तिक भेदों का अध्ययन सबसे पहले गाल्टन ने प्रारम्भ किया था तब से इस विषय पर अनेक अनुसन्धान हो चुके हैं , जिनके आधार पर मनोवैज्ञानिकों और शिक्षाशास्त्रियों ने शिक्षा की कई नयी प्रणालियों का विकास किया है ।
( व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ एवं परिभाषाएँ )
( व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ एवं परिभाषाएँ )
व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ एवं परिभाषाएँ
मनोवैज्ञानिकों के अनुसार व्यक्तिगत विभिन्नता की निम्नलिखित परिभाषाएँ हैं
( व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ एवं परिभाषाएँ )
( 1 ) स्किनर ( Skinner ) के अनुसार-
" मापन किया जाने वाला व्यक्तित्व का प्रत्येक पहलू वैयक्तिक भिन्नता का अंश है । "
" मापन किया जाने वाला व्यक्तित्व का प्रत्येक पहलू वैयक्तिक भिन्नता का अंश है । "
( 2 ) टायलर ( Tayler ) के शब्दों में-
“ शरीर के आकार और रूप , शारीरिक कार्य , गति की क्षमताओं , बुद्धि , उपलब्धि , ज्ञान , रुचियों , अभिवृत्तियों और व्यक्तित्व के लक्षणों में मापी जाने वाली भिन्नताओं का अस्तित्व सिद्ध हो चुका है । "
“ शरीर के आकार और रूप , शारीरिक कार्य , गति की क्षमताओं , बुद्धि , उपलब्धि , ज्ञान , रुचियों , अभिवृत्तियों और व्यक्तित्व के लक्षणों में मापी जाने वाली भिन्नताओं का अस्तित्व सिद्ध हो चुका है । "
( 3 ) जेम्स ड्रेवर ( James Drever ) के अनुसार ,
" औसत समूह से मानसिक , शारीरिक विशेषताओं के सन्दर्भ में समूह के सदस्य के रूप भिन्नता या अन्तर को वैयक्तिक भेद या व्यक्तिगत विभिन्नता कहते है । "
" औसत समूह से मानसिक , शारीरिक विशेषताओं के सन्दर्भ में समूह के सदस्य के रूप भिन्नता या अन्तर को वैयक्तिक भेद या व्यक्तिगत विभिन्नता कहते है । "
( व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ एवं परिभाषाएँ )
व्यक्तिगत भेदों के अध्ययन से बालकों की व्यक्तिगत योग्यताओं का पता लगाकर उनका उचित विकास कर सकते हैं । वैयक्तिक भिन्नता के अन्तर्गत शारीरिक , मानसिक , सामाजिक , सांस्कृतिक आदि भिन्नताओं का अध्ययन किया जाता है । स्किनर ( Skinner ) के शब्दों में , “ बालक के प्रत्येक सम्भावित विकास का एक विशिष्ट काल होता है । यह विशिष्ट काल प्रत्येक व्यक्ति में वैयक्तिक भिन्नता के अनुसार पृथक् - पृथक् होता है । उचित समय पर इस सम्भावना का विकास न करने से नष्ट हो सकता है । " ( व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ एवं परिभाषाएँ )
व्यक्तिगत भेदों के अध्ययन से बालकों की व्यक्तिगत योग्यताओं का पता लगाकर उनका उचित विकास कर सकते हैं । वैयक्तिक भिन्नता के अन्तर्गत शारीरिक , मानसिक , सामाजिक , सांस्कृतिक आदि भिन्नताओं का अध्ययन किया जाता है । स्किनर ( Skinner ) के शब्दों में , “ बालक के प्रत्येक सम्भावित विकास का एक विशिष्ट काल होता है । यह विशिष्ट काल प्रत्येक व्यक्ति में वैयक्तिक भिन्नता के अनुसार पृथक् - पृथक् होता है । उचित समय पर इस सम्भावना का विकास न करने से नष्ट हो सकता है । " ( व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ एवं परिभाषाएँ )
एजुकेशन संबन्धित सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़े -