डीएलएड/ एसटीसी परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद समस्त पाठ्यक्रम के परीक्षा आयोजित होने लग गई है वहीं डीएलएड / एसटीसी के विद्यार्थी भी परीक्षा को लेकर बहुत चिंतित है जहां उनके अभी तक परीक्षा आवेदन फॉर्म भी अधूरे हैं, ऐसे में एग्जाम कब और कैसे होंगे यह चिंता का बहुत बड़ा विषय है।
डीएलएड की परीक्षाएं आयोजित करवाने हेतु पूर्व में परीक्षा आवेदन फॉर्म हार्ड कॉपी के माध्यम से भरवाए जा रहे थे, जिसको कोरोनावायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया था, इस वजह से बहुत से महाविद्यालय में विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन फॉर्म नहीं भर पाए।
सबसे पहले डीएलएड पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को मैं यह जानकारी देना चाहूंगा कि वह चिंतित नहीं होवे, धैर्य रखें। आप सभी के परीक्षा आयोजित की जाएगी।
डीएलएड पाठ्यक्रम की परीक्षा नवंबर में हो सकती हैं एवं इसके परीक्षा आवेदन फॉर्म भी पुनः ऑनलाइन होने की संभावना है जोकि अक्टूबर माह में शुरू हो सकते हैं।अतः सभी विद्यार्थी परीक्षा हेतु अपनी तैयारी करते रहे।
डी एल एड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की चिंता इस बात पर बढ़ी हुई है कि वह प्रमोट होंगे या उनके भी परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस बारे में अभी तक पंजीयक विभाग द्वारा कोई भी ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की है अतः विद्यार्थी अपने आप को प्रथम वर्ष में प्रोन्नत नहीं समझे। और पंजीयक विभाग के आदेश का इंतजार करें।
पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर विभाग परीक्षा आयोजित करवाने हेतु तैयारी में लगे हुए हैं इस हेतु जल्द ही परीक्षा आवेदन फॉर्म भरवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
एजुकेशन संबन्धित सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़े -
Tags:
EducationNews