डी.एल.एड. परीक्षा फॉर्म आवेदन प्रकिया
नमस्कार प्रिय मित्रों,
हम इस लेख में डी एल एड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के परीक्षा आवेदन फॉर्म की संपूर्ण प्रक्रिया को समझाएंगे| इस लेख में डीएलएड परीक्षा आवेदन फॉर्म ऑनलाइन करने की प्रक्रिया, डीएलएड एग्जाम फॉर्म के लिए यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क, फॉर्म ऑनलाइन करने हेतु माड्यूल की उपलब्धता, फॉर्म भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज, विभाग द्वारा जारी किया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन, मोबाइल नंबर अपडेट करने की जानकारी एवं एग्जाम फॉर्म भरते समय आ रही समस्याओं के समाधान हेतु समस्त जानकारी प्रदान कराने वाले हैं:-
डी.एल.एड. परीक्षा |
कार्यालय , पंजीयक , शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ , राजस्थान , बीकानेर विभाग
डी.एल.एड. परीक्षा आवेदन फॉर्म ऑनलाइन करने हेतु प्रक्रिया -
डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के लिए छात्राध्यापकों को अपने ही लॉग इन आई डी एवं पासवर्ड से ऑनलाइन आवेदन करना है। इसके लिए विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर दिये गये टैब ( DELED Exams ) में जाकर विद्यार्थियों को इन्टर्नशिप के लिए उपलब्ध करवाये गये लॉगिन एवं पासवर्ड के जरिय निर्धारित पोर्टल पर आवेदन करना है।
फॉर्म ऑनलाइन करने हेतु माड्यूल की उपलब्धता-
rajrmsa d.el.ed exam
ऑनलाइन आवेदन दिनांक : 14.07.2022 से 26.07.2022 तक किये जा सकेंगे ।
परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्राध्यापकों की पात्रता, न्यूनतन अर्हता एवं उपस्थिति इत्यादि के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( एन.सी.टी.ई. ) द्वारा निर्धारित मानदण्डो की पालना की जायेगी।
फॉर्म भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- फोटो :- अधिकतम साईज 50 केबी FORMAT.JPG ( अपलोड)
- हस्ताक्षर :- अधिकतम साईज 50 केबी FORMAT.JPG ( अपलोड)
- 10 अंकतालिका
- 12 अंकतालिका :- अधिकतम साईज 100 केबी FORMAT.JPG ( अपलोड)
- SC/ST/OBC/PH/OTHER ( अपलोड)
- डीएलएड प्रथम वर्ष की अंक तालिका (द्वितीय वर्ष विद्यार्थी हेतु)
- काउंसलिंग नंबर (Pre. BSTC result or college allotment later par likhe hue he)
- प्रथम वर्ष में प्रवेश की दिनांक (प्रथम वर्ष काउंसलिंग के दोरान महविद्यालय से प्राप्त प्रोविसनल स्लिप पर अंकित होगी )
- आधार कार्ड की प्रति
डी.एल.एड. प्रथम वर्ष परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए विडियो देखे
(नोट:-विडियो गत वर्ष का है अत: वर्तमान डी.एल.एड प्रथम वर्ष में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सत्र 2021-22 का चयन करना हे, एवं द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सत्र 2020-21 का चयन करना हे)
डीएलएड द्वितीय वर्ष परीक्षा फॉर्म फिल करने की प्रक्रिया
(नोट:-विडियो गत वर्ष का है अत: वर्तमान डी.एल.एड प्रथम वर्ष में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सत्र 2021-22 का चयन करना हे, एवं द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सत्र 2020-21 का चयन करना हे)
यूजर नेम और पासवर्ड ऐसे करें प्राप्त
परीक्षार्थियों (छात्राध्यापकों) को इन्टर्नशिप के दौरान उपलब्ध लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड से शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है। परीक्षार्थी जिस वर्ष की परीक्षा में शामिल होने के योग्य है उसी वर्ष के आवेदन पत्र का चयन करना सुनिश्चित करें। यदि आप भूल गए हैं तो इस विडियो की सहायता से प्राप्त करे:-
(नोट:-विडियो गत वर्ष का है अत: वर्तमान डी.एल.एड प्रथम वर्ष में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सत्र 2021-22 का चयन करना हे, एवं द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सत्र 2020-21 का चयन करना हे)
परीक्षा शुल्क offline महाविद्यालय में ही करवाना होगा जमा-
rajrmsa d.el.ed exam
परीक्षा शुल्क अदायगी की प्रक्रिया पूर्व वर्षों की भांति यथावत रहेगी । विद्यार्थियों को उसी संस्था में शुल्क जमा कराना होगा , जिसमें वे अध्ययनरत हैं । परीक्षा प्रक्रिया का सम्पूर्ण संचालन प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अधीनस्थ संचालित राज्य स्तरीय कार्यालय, पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ, राजस्थान, बीकानेर द्वारा किया जायेगा । rajrmsa d.el.ed exam
महत्वपूर्ण बिंदु -
- फीस महाविद्यालय में ऑफलाइन जमा करवानी हे
- दस्तावेज अपलोड करने के लिए साइज़ 100 kb से कम रखे
- द्वितीय वर्ष का फॉर्म फिल करते समय काउंसलिंग नम्बर और एडमिशन डेट प्रथम वर्ष की लिखनी हे,
- जिन विद्यार्थियों के प्रथम वर्ष के सब्जेक्ट में बैक आई है या फिर वह पास नहीं हो पाए हैं उनको फॉर्म भरते समय प्रोन्नत में यस करना है और जिस सब्जेक्ट में बैक आई है उस सब्जेक्ट को सेलेक्ट करना है वह सेव करना है
- छात्राध्यापक ऑनलाईन आवेदन कर उसका प्रिंट ले लें तथा इसे अपने पास
सुरक्षित रखें। - द्वितीय वर्ष: एच्छिक विषय में आपको दो सब्जेक्ट दिए गए होंगे पहला विज्ञान शिक्षण और दूसरा है सामाजिक विज्ञान शिक्षण आप दोनों सब्जेक्ट में से कोई सा भी एक सिलेक्ट कर सकते हैं इस हेतु आपको सत्रीय कार्य एवं लेसन संबंधी कार्य उसी विषय में तैयार कर कॉलेज में जमा करवाना होगा, तृतीय भाषा शिक्षण में से कोई एक विषय का चयन करना हे :
मोबाइल नंबर ऐसे होगा अपडेट
जिन विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रही है अथवा मोबाइल नंबर परिवर्तन करवाना है, उनके लिए सबसे पहले महाविद्यालय में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको कहना पड़ेगा, महाविद्यालय आपकी प्रोफाइल में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं| मोबाइल नंबर आपकी प्रोफाइल में अपडेट हो जाने के बाद में पुनः आपको नीचे दी गई वेबसाइट पर क्लिक करना है और फॉरगेट पासवर्ड करके इंटर्नशिप के यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना है जब आपके पास इंटर्नशिप की यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएं तो उन्हीं यूजर आईडी और पासवर्ड से आप एग्जामिनेशन पोर्टल पर लॉगिन करके फोरम आवेदन कर सकते हैं, इस हेतु लिंक नीचे दे रखा है-
मोबाइल नंबर परिवर्तन होने के बाद यह से प्राप्त करे यूजर नेम और पासवर्ड
(नोट:-विडियो गत वर्ष का है अत: वर्तमान डी.एल.एड प्रथम वर्ष में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सत्र 2021-22 का चयन करना हे, एवं द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सत्र 2020-21 का चयन करना हे)
*एग्जाम फॉर्म भरने हेतु वेबसाइट लिंक*
शाला दर्पण -
D.El.Ed. exam फॉर्म लिंक-
Students लोग इन वेबसाइट लिंक -
डीएलएड एग्जाम फॉर्म में आ रही समस्यायों के समाधान हेतु विडियो
1.रिजेक्शन प्रोसेस
2.मार्कशीट अपलोड प्रॉब्लम
3.कास्ट सर्टिफिकेट अपलोड प्रॉब्लम
4.फोटो सिग्नेचर अपलोड प्रॉब्लम
5. सब्जेक्ट प्रॉब्लम
(नोट:-विडियो गत वर्ष का है अत: वर्तमान डी.एल.एड प्रथम वर्ष में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सत्र 2021-22 का चयन करना हे, एवं द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सत्र 2020-21 का चयन करना हे)
मार्कशीट कोर्प ऐसे करे
एजुकेशन संबन्धित सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए हमसे जुड़े -
धन्यवाद
नोट :- उपरोक्त पोस्ट परीक्षा आवेदन संबंधी प्रक्रिया की जानकारी के लिए तैयार की गई है , पोस्ट को बनाते समय सावधानी रखी गई है, फिर भी यदि कोई मानवीय भूल होने से किसी भी त्रुटि या भविष्य मे होने वाली समस्या के लिए प्रकाशक जिम्मेदार नहीं होगा। भविष्य मे हो सके विभाग किसी भी प्रकार से आवेदन प्रक्रिया मे कोई परिवर्तन करता हैं तो इस पोस्ट मे नहीं मिले। अत: विभागीय साइट अथवा संबंधित डाइट महाविद्यालय में संपर्क करे।
d.el.ed 2021 exam form kaise bhare,how to bstc exam form fillup,bstc 2021 exam from fillup full process,d.el.ed exam form 2021,D.el.ed. exam form online,d.el.ed. exam form kaise bhare,bstc pariksha form kaise bhare,Bstc exam form kaise bhare,bstc एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरेंगे,bstc exam form 2021,bstc एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन,bstc 1st year exam form 2021,bstc 2022,Bstc 2nd year exam form 2021, bstc exam form 2021,d.el.ed 2021 exam form kaise bhare,bstc 1st year exam form 2021,bstc 2nd year exam form 2021,bstc pariksha form kaise bhare,how to bstc exam form fillup,bstc 2021 exam from fillup full process,d.el.ed exam form 2021,d.el.ed. exam form online,bstc एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरेंगे
Sir mere deled xm form bhrna h but mobile no. Bnd ho gya h m user id or pass ward kese pta kru
Apne college me bdal lo
नाम करेक्शन प्रॉब्लम का समाधान नहीं हुआ है सर मार्गदर्शन दीजिए
Border ktne bde kese hongee
सर मेरा प्रवेश सत्र 2019-20 है तो 1st year का exam year kya bhre.. Plz reply. 🙏
2019-20 session ko jald portal par add kiya jayega, wait kr
Caste certificate kitna purana hona chahiye..??
Sc st ke liy validity nhi hoti, obc 1 year or shapath patr je sath obc 3 year valid rhta he
Sir mere admission date 1 Jan 2021 he or admission session 2020 21 he so upr error aa rha he ...kya kare sir
Sir peyement jma krva diya h ab usko kese updated kre