विकास की अवस्थाएँ - KKR Education

Breaking

Breaking News

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

विकास की अवस्थाएँ

विकास की अवस्थाएँ
KKR Education

लॉवटन ( Lowton ) ने विकास की अवस्थाओं की चर्चा करते हुये कहा है - " हमारे जीवन का विस्तार अनेक अंशों में विभक्त है और प्रत्येक अंश की समायोजन की समस्या है । आयु एवं काल का सम्बन्ध आरम्भिक कथाओं से नहीं है । यह तो समस्या को हल करने की एक प्रणाली है । जीवन भर व्यक्ति अपनी समस्याओं को हल करने की विधि तथा प्रविधि का आविष्कार करता है । इनमें कुछ विधियां उपयोगी होती हैं तो कुछ अनुपयोगी । ये एक अंश से दूसरे अंश पर आरोपित भी की जा सकती हैं और नहीं भी की जा सकतीं । " इस कथन से यह स्पष्ट है कि विकास की प्रक्रिया तो एक है किन्तु उसका विभाजन अनेक अवस्थाओं में है|
           
            व्यक्ति का विकास अनेक चरणों में पूरा होता है । विद्वानों में विकास की इस प्रक्रिया को लेकर अनेक मतभेद रहे हैं । मैं यहाँ पर कुछ विद्वानों द्वारा किये गये विकास की अवस्थाओं का वर्गीकरण प्रस्तुत कर रहा हूँ ।
           
( 1 ) सैले ने विकास प्रक्रिया का वर्गीकरण इस प्रकार किया है

  • ( i ) शैशव ( Infancy ) -1 से 5 वर्ष तक
  • ( ii ) बाल्यकाल ( Childhood ) -5 से 12 वर्ष तक
  • ( i i i ) किशोरावस्था ( Adolescence ) -- 12 से 18 वर्ष तक

( 2 ) रॉस ( Ross ) ने अपने ढंग से विकास की अवस्थायें इस प्रकार बताई –

  • ( 1 ) शैशव -1 से 3 वर्ष तक
  • ( ii ) आरम्भिक बाल्यकाल -3 से 6 वर्ष तक
  • ( i i i ) उत्तर बाल्यकाल -6 से 12 वर्ष तक
  • ( iv ) किशोरावस्था -12 से 18 वर्ष तक

( 3 ) कॉलसनिक ( Kalesnic ) ने विकास प्रक्रिया का वर्गीकरण बहुत अधिक चरणों में किया है-

  • ( i ) गर्भाधान से जन्म तक - पूर्व जन्म काल ( Prenatal Period )
  • ( ii ) नवशैशव ( Neonatal ) जन्म से 3 या 4 सप्ताह तक
  • ( ii ) आरम्भिक शैशव ( Early Infancy ) -1 या 2 मास से 15 मास तक
  • ( iv ) उत्तर शैशव ( Late Infancy ) -15 से 30 मास तक
  • ( v ) पूर्व बाल्यकाल ( Early Childhood ) -2.5 से 5 वर्ष तक
  • ( vi ) मध्य बाल्यकाल ( Middle Childhood ) -9 से 12 वर्ष तक
  • ( vii ) किशोरावस्था ( Adolescence ) -12 से 21 वर्ष तक

विद्वानों ने सामान्यत : इस वर्गीकरण को अपने अध्ययनों का आधार बनाया है । इस आधार पर हम इसको  निम्न प्रकरणों  के माध्यम से समझने का प्रयास करेंगे-

विकास की अवस्थाएँ


( 1 ) गर्भाधान ( Prenatal ) काल - गर्भाधान से 250 या 300 दिन तक

  • ( i ) भ्रूणिक ( Germinal ) -0 से 2 सप्ताह तक
  • ( ii ) भ्रूणीय ( Embroynic ) -2 से 10 सप्ताह तक
  • ( ii ) भ्रूण ( Foetal ) - 10 सप्ताह से जन्म तक
( 2 ) बाल्य काल ( Childhood ) - जन्म से 12 वर्ष तक

  • ( i ) शैशव ( Infancy ) - जन्म से 3 वर्ष तक
  • ( ii ) पूर्व बाल्यकाल -3 से 6 वर्ष तक
  • ( iii ) उत्तर बाल्यकाल -6 से 12 वर्ष तक
( 3 ) किशोरावस्था -13 से 19 वर्ष तक
( 4 ) परिपक्वावस्था ( Adulthood ) -20 वर्ष तथा ऊपर ।

अध्ययन की सुविधा के लिये हम विकास प्रक्रिया को इस प्रकार विभाजित करेंगे-

  • ( i ) गर्भाधान काल ( Prenatal - period ) .- गर्भ स्थिति से जन्म तक ।
  • ( ii ) शैशव ( Infancy ) - जन्म से 5 वर्ष तक ।
  • ( iii ) बाल्यकाल ( Childhood ) 6 से 12 वर्ष तक ।
  • ( iv ) किशोरावस्था ( Adolescence ) -- 12 से 19 वर्ष तक ।

( 1 ) गर्भाधान ( Prenatal ) काल
            गर्भकाल में गर्भ स्थिति से लेकर शिशु के जन्म तक की प्रक्रिया तीन चरणों में पूर्ण होती है । पहले भ्रणीय ( Germinal ) स्थिति से जीव की रचना होती है । इसका अस्तित्व पितृसूत्र ( Sperm ) तथा मातृमूत्र ( Ova ) के संयोग से होता है । भ्रूणीय स्थिति में पहले सिर एवं बाद में अंगों के अंकुर निकलते हैं । दूसरी स्थिति भ्रूणिक ( Embryonic ) है । इसमें 2 सप्ताह से 10 सप्ताह तक शरीर के विभिन्न अंगों का विकास होता है । तीसरी स्थिति भ्रूण ( Foctal ) है । इसमें बालक के अंगों का संचालन तथा गति का अनुभव माता को होता है । यह स्थिति बालक के जन्म तक रहती है । 19 वीं सदी से गर्भकाल के अध्ययन आरम्भ हुए । इन अध्ययनों के कुछ निष्कर्ष इस प्रकार है :
( i ) पहले दो मास में सिर का आकार शरीर से आधा होता है ।
( ii ) दसवें मास में सिर शेष शरीर का एक - चौथाई भाग रह जाता है ।
( iii ) 14 सप्ताह के पश्चात भ्रूण में गति के अनुभव होने लगते हैं ।
( iv ) 6 मास में भ्रूण की गति तीव्र तथा जटिल हो जाती है ।
             यह क्रिया - प्रतिक्रिया अन्नः ( Internal ) . बाह्य ( External ) वातावरण में पूर्णरूप से प्रभावित होती है ।
कारमाइकेल के अनुसार- गर्भाधान के व्यवहार के ज्ञान ने मनोवैज्ञानिक समस्याओं पर पारस्परिक प्रकाश डाला है । उदाहरणार्थ - वंशक्रम तथा वातावरण द्वारा वयस्क व्यक्ति के कारण मानसिक विकास के निर्धारण के सापेक्षिक परम्परागत प्रश्न का उत्तर इस अध्ययन ने प्रदान किया है । अनुभवाश्रित ( Empiristic ) तथा जन्माश्रित ( Naturistic ) प्रति बोध ( Perception ) के मतों में संघर्ष रहा है । विकास अनवरत है या रुक - रुक कर होने वाली क्रिया है , व्यवहार सामान्य है और बाद में विशिष्ट अथवा पहले विशिष्ट है और बाद में सामान्य , जो आधारभूत रूप से मानव की अधिगम ( Human Learning ) की प्रकृति है , ये सभी गर्भाधान काल के व्यवहार के अध्ययन से अभिव्यक्त हुये हैं । "


( 2 ) शैशव ( Infancy ) काल
            जन्म के पश्चात् से 5 वर्ष की आयु तक को शैशव - काल के नाम से अभिहित किया गमा है । जन्म के समय बालक की लम्बाई लगभग 20 इच , भार 5 से 8 पौंड होता है । इस आयु में बालकः पूर्णनः पराश्रित होता है । उसे विकास के लिये परिवार के सदस्यों पर निर्भर रहना पड़ता है ।

 ( 3 ) बाल्यावस्था ( Childhood ) –
            विद्वानों ने बाल्यावस्था , को 6 से 12 वर्ष तक माना है । इस काल में बालक का शारीरिक विकास होता रहता है । शारीरिक विकास के साथ - साथ उसका सामाजिक , सांस्कृतिक एवं संवेगात्मक विकास भी होता है ।

( 4 ) किशोरावस्था ( Adolescence )
            किशोरावस्था को 13 से 19 वर्ष तक मानते हैं । पाश्चात्य विद्वानों ने इसे ' टीन एज ' ( Teen age ) भी कहा है । यह अवस्था के विकास की सबसे जटिल स्थिति मानी जाती है ।

            बालक के विकास की विभिन्न अवस्थायें हैं । इन विभिन्न अवस्थाओं में बालक का व्यक्तित्व अनेक प्रकार से विकसित होता है । विकास की प्रक्रिया का स्वरूप अपने में शारीरिक , मानसिक , संवेदनात्मक तथा सामाजिक तत्वों को संजोये है । विकास के स्वरूपों में -
( i ) शारीरिक , ( ii ) मानसिक , ( iii ) संवेदनात्मक , ( iv ) सामाजिक , ( v ) गति , तथा ( vi ) भाषा विकास प्रमुख हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में बताए, आपको यह पोस्ट केसी लगी?

Blogger द्वारा संचालित.

Search This Blog

Post Top Ad

Responsive Ads Here