राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा का संशोधित परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। संशोधित विज्ञप्ति में कुल पदों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है। पूर्व में विज्ञापित पदों की संख्या 4421 थी, जिसमें 957 पदों को बढ़ाकर 5378 कर दिया गया है। ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए पुनः एप्लीकेशन पोर्टल को भी ओपन किया जाएगा।
*रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्या - 5378 पद
टीएसपी - 4615 पद
नॉन-टीएसपी - 763 पद
*महत्वपूर्ण तिथियां
ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 15 जुलाई 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 29 जुलाई 2021
परीक्षा की तिथि - 23 और 24 अक्टूबर
आवेदन में संशोधन की तिथि - 30 जुलाई 2021 से 5 अगस्त 2021
*ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क
ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को अब अति पिछड़ा वर्ग के बराबर 350 रुपए एग्जाम फीस देनी होगी। जबकि सामान्य वर्ग से 450 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया था।
पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को किया जाना प्रस्तावित था, जिसे स्थगित कर दिया गया था। पटवारी भर्ती के लिए कुल 13 लाख 49 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
*शैक्षणिक योग्यता :
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही आवेदक के पास ओ लेवल/कोपा का कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट अथवा कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। अथवा RSCIT होना चाहिए।
*आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी गई है।
---------------------
पटवारी संशोधित विज्ञप्ति
---------------------
राजस्थान में पटवारी भर्ती हेतु सिलेबस