कम्प्यूटर का परिचय - KKR Education

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 3 अगस्त 2020

कम्प्यूटर का परिचय

कम्प्यूटर का परिचय 
Introduction of Computer 
KKR Education

हमारी सभ्यता में समय - समय पर अनेक आविष्कार हुए , जिनके कारण समाज में विभिन्न परिवर्तन आये । 18 वीं शताब्दी में आयी औद्योगिक क्रान्ति ( Industrial Revolution ) ने दुनिया का नक्शा ही बदल दिया । 19 वीं शताब्दी में एक नयी क्रान्ति आयी , जिसका नाम था ' सूचना प्रोद्यौगिकी क्रान्ति ' ( Information Technology Revolution ) इस क्रान्ति ने मानव समाज का काम करने , सोचने एवं रहने का तरीका ही बदल कर रख दिया । इस क्रान्ति का आधार है कम्प्यूटर ( Computer ) |

कम्प्यूटर अंग्रेजी कम्प्यूटर ( Computer ) शब्द से बना है , जिसका अर्थ होता है , गणना । इस प्रकार कम्प्यूटर का शाब्दिक अर्थ हुआ गणना करने वाला हिन्दी भाषा में कम्प्यूटर को संगणक कहते हैं ।
कम्प्यूटर का परिचय : वीडियो देखें 
कम्प्यूटर की परिभाषा ( Definition of computer ) - " कम्प्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक एवं यान्त्रिक भागों ( Part ) से मिलकर बनी मशीन अथवा युक्ति ( Deivce ) है , जो प्रयोगकर्ता ( User ) से डाटा ग्रहण करके प्रयोगकर्ता की इच्छानुसार उस पर विभिन्न क्रियाएँ करती है एवं इससे प्राप्त परिणाम को व्यवस्थित रूप में प्रयोगकर्ता को देती है । "
कम्प्यूटर सिस्टम के अंग 
Parts of Computer System 

एक कम्प्यूटर सिस्टम में निम्नलिखित पाँच प्रमुख अंग होते हैं 
( 1 ) कम्प्यूटर डाटा ( Computer Data ) , 
( 2 ) कम्प्यूटर हार्डवेयर ( Computer Hardware ) , 
( 3 ) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ( Computer Software ) ,
( 4 ) कम्प्यूटर के व्यक्ति ( Computer's People ) , 
( 5 ) गाइडलाइंस एवं विधियां ( Guidelines and Procedures [ Method ] ) !


1. कम्प्यूटर डाटा ( Computer Data ) - कम्प्यूटर को दी जाने वाली कोई भी सूचना या जानकारी को कम्प्यूटर डाटा कहा जाता है । यह सूचना सही या गलत , पूर्ण या अपूर्ण , व्यवस्थित या अव्यवस्थित हो सकती है । कम्प्यूटर को दिये जाने वाले आँकड़े या तथ्य भी डाटा ही होते हैं । डाटा विभिन्न रूप में हो सकता है 
(i)    शाब्दिक डाटा - दस्तावेज , रिकार्ड तथा फाइल आदि ।
(ii)  सांख्यिक डाटा -8,948,38497 आदि ।
(iii) चित्र ( Image ) - फोटोग्राफ , नक्शे , चित्र तथा ग्राफ आदि । 
(vi) ध्वनि या आवाज ( Sound or Voice ) - गीत , आवाज एवं ध्वनियाँ आदि । 

कम्प्यूटर द्वारा ग्रहण किया डाटा इनपुट डाटा कहलाता है इसके साथ ही प्रयोगकर्ता को परिणाम स्वरूप दिया जाने वाले उपयोगी आउटपुट डाटा इनफॉर्मेशन ( Information ) भी कहलाता है । 

       8x5             8x5 = 40                   40        
इनपुट डाटा       प्रोसेसिंग         आटपुट डाटा 

कम्प्यूटर द्वारा इनपुट डाटा या उसमें संग्रहित डाटा पर जो ऑपरेशन किये जाते हैं उन्हें डाटा की प्रोसेसिंग कहते हैं ।

2. कम्प्यूटर हार्डवेयर ( Computer Hardware ) - कम्प्यूटर सिस्टम के सभी विभिन्न मशीनरी भाग उसके हार्डवेयर कहलाते हैं । इन विभिन्न भागों से कम्प्यूटर सिस्टम का निर्माण होता है ; जैसे - की - बोर्ड , प्रोसेसर , प्लग , केबल , चिप , मॉनीटर , माउस तथा सी.डी. रोम आदि ।

3. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ( Computer Software ) - कम्प्यूटर हार्डवेयर का संचालन एवं नियन्त्रण सॉफ्टवेयर द्वारा ही किया जाता है । निर्देश का समूह प्रोग्राम कहलाता है एवं कम्प्यूटर प्रोग्रामों के समूह को कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कहते हैं । एक कम्प्यूटर निर्देश द्वारा कम्प्यूटर को यह बताया जाता है कि उसे कौन - सा कार्य करना है ? निर्देश के बिना कम्प्यूटर कोई कार्य नहीं कर सकता । यह कम्प्यूटर को बताते हैं कि कौन - सा कार्य कैसे करना है ? जैसे -5 एवं 8 का गुणा करो- ( 5 x8 ) ।

4. कम्प्यूटर के व्यक्ति ( Computer's People ) - कम्प्यूटर सिस्टम के साथ मुख्य रूप से दो व्यक्ति जुडे रहते हैं जिनके बिना कम्प्यूटर कार्य नहीं कर सकता है , वह निम्नलिखित हैं 
( 1 ) प्रयोगकर्ता ( User ) - यह व्यक्ति कम्प्यूटर से कार्य कराता है । यह डाटा इनपुट करता है , किसी विशेष ऑपरेशन के लिये निवेदन ( Request ) करता है एवं आउटपुट डाटा प्राप्त करता है । इस प्रकार से कम्प्यूटर को प्रयोग करने वाला प्रयोगकर्ता या कम्प्यूटर ऑपरेटर कहलाता है । 
( ii ) कम्प्यूटर प्रोग्रामर ( Computer Programmer ) - कम्प्यूटर निर्देशों को लिखने वाले व्यक्ति को कम्प्यूटर प्रोग्रामर कहा जाता है । इसके द्वारा ही प्रयोगकर्ता के लिये प्रोग्रामों को लिखा जाता है । 





5. गाइडलाइन्स एवं विधियाँ ( Guidelines and Procedures [ Method ] ) कम्प्यूटर सिस्टम पर कार्य करने वाले व्यक्यिों के पास लिखित या अन्य रूप में कम्प्यूटर सिस्टम के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है ; जैसे - जिस कार्य को किया जा रहा है एवं कैसे पूर्ण होगा ? कम्प्यूटर की विभिन्न युक्तियाँ क्या - क्या एवं कैसे कार्य करती हैं ? इसके अतिरिक्त प्रयोगकर्ता द्वारा प्रयुक्त किये जा रहे सॉफ्टवेयर की जानकारी एवं सम्बन्धित गाइड लाइन का होना भी आवश्यक है ।

KKR KISHAN REGAR,computer in hindi,computer kya hai,computer kya hai hindi mein,computer kise kahate hain,कंप्यूटर किसे कहते हैं,कंप्यूटर किसे कहते है,कंप्यूटर किसे कहते हैं हिंदी में बताइए,कम्प्यूटर किसे कहते हैं,computer kise kehte hain hindi mein,computer kise kehte hain,कम्प्यूटर चलाना सीखे,कम्प्यूटर,कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान,कम्प्यूटर बेसिक जानकारी,कम्प्यूटर का परिचय,कम्प्यूटर कोर्स,कम्प्यूटर क्लास,कम्प्यूटर क्या है,कम्प्यूटर कोर्स हिन्दी में

एजुकेशन संबन्धित सभी लेटेस्ट अपडेट एवं स्टडी मटेरियल के लिए हमसे जुड़े -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेंट में बताए, आपको यह पोस्ट केसी लगी?

Blogger द्वारा संचालित.

Search This Blog

Post Top Ad