डीएलएड द्वितीय वर्ष- क्रियात्मक अनुसंधान इंटर्नशिप डायरी
क्रियात्मक अनुसंधान
( ACTION RESEARCH )
* जॉन कोलियर ने सर्वप्रथम सन 1945 में क्रियात्मक अनुसंधान शब्द का प्रयोग द्वितीय विश्व युद्ध में किया ।
* कुर्ट लेविन ने सन 1946 ई . में मानव सम्बन्धों को अच्छा करने के लिए सामाजिक विज्ञानों के क्षेत्र में क्रियात्मक अनुसंधान पर जोर दिया ।
* महत्वपूर्ण बिन्दु -
1. शिक्षा के क्षेत्र में क्रियात्मक अनुसंधान का विकास सन् 1926 से माना जाता है ।
2. बकिंघम ने सर्वप्रथम अपनी पुस्तक ' RESEARCH FOR TEACHERS ' में क्रियात्मक अनुसंधान का उल्लेख किया ।
* शिक्षा जगत में स्थायी रूप से प्रतिष्ठित सन 1953 में अमेरिका के कोलम्बिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर स्टीफन एम . कोरे ने किया ।
* स्टीफन एम .कोरे की पुस्तक का नाम ' विद्यालय की कार्य पद्धति में सुधार करने के लिए क्रिया अनुसंधान ' है ।
* शिक्षा में क्रियात्मक अनुसंधान का जनक ' स्टीफन एम . कोरे ' को माना जाता है ।
* स्टीफन एम . कोरे ने अपनी पुस्तक ' ACTOPM RESEARC ' के अन्तर्गत अनुसन्धान के दो प्रकार बताऐं- ( 1 ) मौलिक अनुसंधान , ( 2 ) क्रियात्मक अनुसंधान ।
* क्रियात्मक अनुसंधान का अर्थ-
व्यक्तियों द्वारा विद्यालय से सम्बन्धित अपनी और विद्यालय की समस्याओं का वैज्ञानिक अध्ययन करके अपनी क्रियाओं और विद्यालय की गतिविधियों में सुधार करना ।
* क्रियात्मक अनुसंधान की परिभाषाएँ -
क्रियात्मक अनुसंधान वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यावहारिक कार्यकर्त्ता वैज्ञानिक ढंग से अपनी समस्याओं का अध्ययन अपने निर्णय और क्रियाओं का निर्देशन , सुधार और मूल्यांकन करते हैं । इससे स्पष्ट है कि क्रियात्मक अनुसंधान वास्तविक क्रिया में सुधार लाने का एक सफल प्रयोग है ।
* कोरे- " शिक्षा में क्रिया अनुसंधान , कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाने वाला अनुसन्धान है ताकि वे अपने कार्यों में सुधार कर सकें ।
* गुड- " क्रिया - अनुसंधान- शिक्षकों , निरीक्षकों और प्रशासकों द्वारा अपने निर्णयों और कार्यो की गुणात्मक उन्नति के लिए प्रयोग किया जाने वाला अनुसन्धान है ।
* मोले- " शिक्षक के समक्ष उपस्थित होने वाली समस्याओं में से अनेक तत्काल ही समाधान चाहती हैं । मौके पर किए जाने वाले अनुसंधान , जिनका उद्देश्य तात्कालिक समस्या का समाधान होता है , शिक्षा में साधारणतः क्रिया अनुसंधान के नाम से प्रसिद्ध है ।
*मुनरो- " क्रियात्मक अनुसंधान समस्याओं के अध्ययन की एक विधि है , जिसमें दिए गए सुझाव आंशिक या पूर्ण रूप से तथ्यों पर आधारित हैं । "
* क्रियात्मक अनुसंधान की विशेषताएँ -
*इससे शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षक , अधिकारी , समाज सुधारक • क्रियाशील रहते हैं । शिक्षक संवेदनशील समस्याओं के प्रति जागरूक हो जाते हैं ।
* क्रियात्मक अनुसंधान का ध्यान सम्पूर्ण परिस्थिति पर होता है न कि उसके किसी विशेष अंग पर केन्द्रित रहता है ।
* क्रियात्मक अनुसंधान का ध्यान केवल एक परिस्थिति पर होता है न कि अनेक परिस्थितियों पर ।
*विद्यालय की वास्तविक परिस्थितियों का सामाजिक परिस्थितियों में किया जाता है ।
* क्रिया - अनुसंधान के परिणामों को कार्यान्वित करने वाले व्यक्ति उसमें शुरू से अन्तिम तक सक्रिय भाग लेते हैं
*क्रिया - अनुसंधान में विद्यालय के शिक्षक , प्रशासक और निरीक्षक एंव कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अध्यापक साधारणतः एक - दूसरे के सहयोग से कार्य करते हैं । क्रियात्मक अनुसंधान ( ACTION RESEARCH ), क्रियात्मक अनुसंधान का अर्थ, क्रियात्मक अनुसंधान की परिभाषाएँ, क्रियात्मक अनुसंधान की विशेषताएँ, क्रियात्मक अनुसंधान के उद्देश्य, क्रियात्मक अनुसंधान के सोपान / पद / चरण / अंग, क्रियात्मक अनुसंधान के क्षेत्र / समस्याएँ , क्रियात्मक अनुसंधान का महत्व
* क्रियात्मक अनुसंधान के उद्देश्य
* विद्यालय के संगठन और व्यवस्था में परिवर्तन करके सुधार लाना ।
* विद्यालय की कार्य - पद्धति में प्रजातान्त्रिक मूल्यों को अधिकतम स्थान देना ।
* विद्यालय की दैनिक समस्याओं का अध्ययन और समाधान करके उसकी प्रगति में योगदान देना ।
* विद्यालय से सम्बन्धित व्यक्तियों को अपनी समस्याओं का वैज्ञानिक अध्ययन करके अपनी विधियों को उत्तम बनाने का अवसर देना ।
* स्कूल के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों आदि को उनके दोषों की जानकारी देकर उनकी उन्नति करना ।
* विद्यालय के पाठ्क्रम का वास्तविक परिस्थितियों में अध्ययन करके उसको स्थानीय आवश्यताओं के अनुकूल बनाना ।
* सम्पूर्ण विद्यालयी प्रक्रियाओं को प्रभावशाली बनाना शिक्षकों की उन्नति तथा एक - दूसरे के साथ मिलकर कार्य करने की योग्यतामें वृद्धि करना ।
* कक्षागत समस्याओं का समाधान करने की योग्यता शिक्षक तथा छात्रों में विकसित करना ।
आवश्यकता
रुढीवादी क्रिया पद्धति में परिवर्तन कर उसे आधुनिक पद्धति में परिवर्तित करने हेतु आज आवश्यकता है । छात्रों की ज्ञान पद्धति व शैक्षिक उपलब्धि को बढ़ाने के उपायों की खोज की आवश्यकता है ।
क्रियात्मक अनुसंधान ( ACTION RESEARCH ), क्रियात्मक अनुसंधान का अर्थ, क्रियात्मक अनुसंधान की परिभाषाएँ, क्रियात्मक अनुसंधान की विशेषताएँ, क्रियात्मक अनुसंधान के उद्देश्य, क्रियात्मक अनुसंधान के सोपान / पद / चरण / अंग, क्रियात्मक अनुसंधान के क्षेत्र / समस्याएँ , क्रियात्मक अनुसंधान का महत्व
* क्रियात्मक अनुसंधान के सोपान / पद / चरण / अंग
* एण्डरसन के अनुसार -
1 ) समस्या का ज्ञान - प्रथम चरण
2 ) कार्य के प्रति प्रस्तावों पर विचार - विमर्श ।
3 ) योजना का चयन व उपकल्पना का निर्माण ।
4 ) तथ्य संग्रह करने की विधियों का निर्माण ।
5 ) योजना का कार्यान्वयन व प्रमाणों का संकलन ।
6 ) तथ्यों पर आधारित निष्कर्ष ।
7 ) दूसरों पर परिणामों की सूचना अन्तिम चरण , यह चरण / सोपान क्रम से हैं ।
क्रियात्मक अनुसंधान ( ACTION RESEARCH ), क्रियात्मक अनुसंधान का अर्थ, क्रियात्मक अनुसंधान की परिभाषाएँ, क्रियात्मक अनुसंधान की विशेषताएँ, क्रियात्मक अनुसंधान के उद्देश्य, क्रियात्मक अनुसंधान के सोपान / पद / चरण / अंग, क्रियात्मक अनुसंधान के क्षेत्र / समस्याएँ , क्रियात्मक अनुसंधान का महत्व
* क्रियात्मक अनुसंधान के क्षेत्र / समस्याएँ
1. शिक्षण से सम्बन्धित समस्याएँ ।
2. परीक्षा सम्बन्धी समस्याओं से सम्बन्धित ।
3. बाल - व्यवहार से सम्बन्धित समस्याएँ ।
4. विद्यालय संगठन तथा प्रशासन सम्बन्धी समस्याएं ।
5. कक्षा शिक्षण सम्बन्धी समस्या ,
6. मूल्यांकन तथा परीक्षा सम्बन्धी समस्या ,
7. शिक्षण के स्कूल परित्याग ,
8. सहगामी प्रवृत्तियाँ को संचालन आदि समस्याएँ । क्रियात्मक अनुसंधान ( ACTION RESEARCH ), क्रियात्मक अनुसंधान का अर्थ, क्रियात्मक अनुसंधान की परिभाषाएँ, क्रियात्मक अनुसंधान की विशेषताएँ, क्रियात्मक अनुसंधान के उद्देश्य, क्रियात्मक अनुसंधान के सोपान / पद / चरण / अंग, क्रियात्मक अनुसंधान के क्षेत्र / समस्याएँ , क्रियात्मक अनुसंधान का महत्व
* क्रियात्मक अनुसंधान का महत्व
* क्रियात्मक अनुसंधान की सहायता से विद्यालय की स्थानीय समस्या का समाधान किया जा सकता है । इस अनुसंधान की कक्षागत समस्याएँ अधिगम की समस्या का समाधान सम्भव है ।
* विद्यालय की कार्यप्रणाली में संशोधन और सुधार करता है ।
* अध्यापकों के मध्य प्रेम , सहयोग और सद्भावना का विकास करता है ।
* स्कूलों में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना पर जोर देना है ।
* वैज्ञानिक और वस्तुनिष्ठ विधियों का अपनाने के लिए अध्यापकों , प्रबन्धकों , प्रशासको , प्रधानाचार्यों आदि को प्रोत्साहित करता हैं ।
* वैज्ञानिक आविष्कारों के कारण उत्पन्न होने वाली नई परिस्थितियों का सामना करने में सहयोग करता है ।
* विद्यालय के परम्परागत वातावरण को खत्म करने का प्रयास करता है । -छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्न करता है ।
क्रियान्वयन
अनुसंधानकर्त्ता अपने - अपने तरीके से साधनों के अन्य सहयोग से शोध क्रिया कर सकते है । सुविधा की दृष्टि से निम्न प्रकार प्रारूप तैयार कर शोधकार्य किया जा सकता है—
मुख पृष्ठ पर
समस्या का शीर्षक , शोधकर्त्ता का नाम , पता , समय ( अवधि )
अन्दर के पृष्ठों में प्रस्तावना , समस्या का स्पष्टीकरण , क्रियात्मक क्षेत्र की परिकल्पना , शोध की अवधि , परिसीमन , कार्यविधि न्यादर्श , उपकरण , दत्तों का विश्लेषण , निष्कर्ष निर्धारण , सुझाव और क्रियान्वयन ।
क्रियात्मक अनुसंधान इंटर्नशिप डायरी डीएलएड द्वितीय वर्ष पीडीएफ़
क्रियात्मक अनुसंधान ( ACTION RESE
क्रियात्मक अनुसंधान से संबंधित प्रश्न